एएमपीएल में थंडरस्ट्रिर्कस, र्स्टास और सनराइर्जस ने जीते अपने अपने मैच

Thunderstrikes, Stars and Sunrisers won their matches in AAMPL

AAMPL, AAMPL Jaipur,

Thunderstrikes, Stars and Sunrisers won their matches in AAMPL

जयपुर। अग्रवाल वैश्य जागरूक मंडल समिति देवी नगर के तत्वाधान में एएमपीएल – 2024 के सातवें सस्ंकरण में आज तीसरे दिन थंडरस्ट्रिर्कस ने अपने दोनों मैच, र्स्टास और सनराइर्जस ने अपने अपने मुकाबले जीते।

आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि हिट विकेट क्रिकेट ग्राउंड, दादू दयाल नगर, कल्याणपुरा, जयपुर में खेले गए प्रथम मैच में निर्माण नगर थंडरस्ट्रिर्कस ने देवी नगर रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच थंडरस्ट्रिर्कस की संगिता सिंघल रही जिन्होंने बल्लेबाज़ी में 15 गेंदों पर 20 रन और अपने 2 ओवर में 7 रन दे कर 1 विकेट व 1 मेडन ओवर भी डाला। दिन के दूसरे मैच में टोंक रोड र्स्टास ने बापू नगर सपार्केल को 8 विकेट से हराया।

मैच की प्लेयर ऑफ द मैच र्स्टास की हंसू रही जिन्होंने बल्लेबाज़ी में 7 गेंदों पर 10 रन और अपने 2 ओवर में 6 रन दे कर 2 विकेट लिये। दिन के थर्ड मैच में निर्माण नगर थंडरस्ट्रिर्कस ने अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स को 8 विकेट से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच थंडरस्ट्रिर्कस की बिंदिया अग्रवाल रही जिन्होंने 23 गेंदों पर 27 रन और अपने 1 ओवर में 5 रन दिये। दिन के फोर्थ मैच में सुभाष नगर सनराइर्जस ने मानसरोवर क्वींस को एक रोमांचक मुकाबले में 10 विकेट से हराया।

मैच की प्लेयर ऑफ द मैच सनराइर्जस की साक्षी मोदी रही जिन्होंने 30 गेंदों पर 50 रन और अपने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया।

यात्रीगण ध्यान दें, नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित, यहां देखें लिस्ट

Tags : AAMPL, AAMPL Jaipur,

Exit mobile version