तिरूवनंतपुरम मण्डल पर तकनीकी कार्य के चलते ये ट्रेने होंगी प्रभावित 

These trains will be affected due to technical work on Thiruvananthapuram division

Indian Railway, Thiruvananthapuram division , technical work,

These trains will be affected due to technical work on Thiruvananthapuram division

जयपुर। दक्षिण रेलवे द्वारा तिरूवनंतपुरम मण्डल पर तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी रहेगी ।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19.07.25 को तिरूवनंतपुरम से प्रस्थान करेगी वह दक्षिण रेलवे पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 26.07.25 को तिरूवनंतपुरम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग आलप्पुषा होकर सचांलित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा चेंगन्नूर,तिरूवल्ला,कोट्टयम के स्थान पर आलप्पुषा,एरणाकुलम जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Exit mobile version