आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर ये 5 जोड़ी ट्रेने करेगी ठहराव

These 5 pairs of trains will stop at Idgah station instead of Agra Fort

Idgah station, Agra Fort Railway Station, Indian Railway,

These 5 pairs of trains will stop at Idgah station instead of Agra Fort

जयपुर। रेलवे द्वारा 5 जोड़ी रेल सेवाओं का ठहराव आगरा फोर्ट स्टेशन के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर किया जा रहा है।

1 गाडी संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 30.07.25 से हावडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 19.30 बजे आगमन व 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।

2 गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से हावडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 19.30 बजे आगमन व 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।

3 गाडी संख्या 12395, राजेन्द्र नगर टर्मिनल- अजमेर जं. रेलसेवा जो दिनांक 30.07.25 से राजेन्द्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन व 07.40 बजे प्रस्थान करेगी।

4 गाडी संख्या 15269, मुजफफरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से मुजफफरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 16.45 बजे आगमन व 16.50 बजे प्रस्थान करेगी।

5 गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से मुजफफरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 10.05 बजे आगमन व 10.10 बजे प्रस्थान करेगी।

6 गाडी संख्या 12308, जोधपुर- हावडा रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 08.25 बजे आगमन व 08.35 बजे प्रस्थान करेगी।

7 गाडी संख्या 22308, बीकानेर- हावडा रेलसेवा जो दिनांक 30.07.25 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 08.25 बजे आगमन व 08.35 बजे प्रस्थान करेगी।

8 गाडी संख्या 12396, अजमेर जं.- राजेन्द्र नगर टर्मिनल रेलसेवा जो दिनांक 01.08.25 से अजमेर जं. से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 08.35 बजे आगमन व 08.45 बजे प्रस्थान करेगी।

9 गाडी संख्या 15270, साबरमती- मुजफफरपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.08.25 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 09.30 बजे आगमन व 09.35 बजे प्रस्थान करेगी।

10 गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी- कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 04.08.25 से उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 14.50 बजे आगमन व 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version