राजस्थान में तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में ऑफलाइन और ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं

Technical University , Rajasthan Governemnt, and polytechnic college , CM Ashok Gehlot, Corona Lockdown, rajasthan news,University Exam, College and University Exam  Date, College and University Exam News, Best College in Rajasthan, Best University in Rajasthan, Rajasthan University Exam, University Exam In Rajasthan,

सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संबंध में सामान्य निर्देश जारी -तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री

Exam News : जयपुर। राजस्थान में तकनीकी विश्वविद्यालयों (Technical University) की अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन (Online and Offline Exam) आयोजित होंगी। इसकी जानकारी तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने दी है।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (Technical Education Minister) डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग (Technical Education) के अन्तर्गत तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं (Polytechnic college) पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संबंध में सामान्य निर्देश (General Directions) प्रसारित किये गये हैं।

इन दिशा निर्देश के अनुसार इस वर्ष तकनीकी विश्वविद्यालयों (Technical Education Minister) की अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर की परीक्षाओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन आयोजित किया जावेगा। अन्य शेष समस्त सेमेस्टर/वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जावेगा।

विश्वविद्यालयों द्वारा जुलाई 2021 के अंतिम सप्ताह/अगस्त 2021 के प्रथम सप्ताह से परीक्षॉए प्रारम्भ कर यथा सम्भव 30 सितम्बर 2021 तक परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा।

बोर्ड आफॅ टेक्निकल एज्युकेशन राजस्थान (Board of Technical Education Rajasthan) के अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के तृतीय वर्ष के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षाएं जुलाई 2021 के अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त 2021 के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित करवाई जावेंगी एवं 30 सितम्बर 2021 तक परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे।

पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को विगत वर्ष की भांति Performance Based Formula के तहत क्रमोन्नत किया जावेगा। उपर्युक्त दिशा निर्देश नियमित, स्वयंपाठी तथा पूर्व छात्र (Ex-students) वगोर्ं के विद्यार्थियों पर लागू होंगें।

विश्वविद्यालयों/प्राविधिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा की अवधि 03 घण्टे के स्थान पर प्रति पेपर 1.5 घण्टे रखी जावेगी एवं प्रश्न पत्रों में वर्णित प्रश्नों को आनुपातिक रूप से संशोधित किया जाएगा।

यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यदि कोई छात्र उपरोक्त प्रक्रिया से प्राप्त परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट रहता है तो परिस्थितियां अनुकूल होने पर ऎसे छात्रों के लिए स्पेशल परीक्षा आयेाजित की जायेगी।

इन परीक्षाओं में राज्य सरकार (Rajasthan Government) द्वारा जारी कोविड-19 के संबंध में समय समय पर जारी दिशानिर्देशों की पालना विश्वविद्यालयों/प्राविधिक शिक्षा मण्डल द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

राजस्थान में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की परीक्षाएं इसी माह या अगस्त के प्रथम सप्ताह से होंगी

More NewsTechnical University , Rajasthan Governemnt, polytechnic college , CM Ashok Gehlot, Corona Lockdown, rajasthan news,University Exam, College and University Exam  Date, College and University Exam NewsBest College in RajasthanBest University in RajasthanRajasthan University ExamUniversity Exam In Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version