शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब जयपुर डायमंड द्वारा ‘ज्ञानदीप 2025’ का हुआ आयोजन

Teachers Day Lions Club Jaipur Diamond organized Gyandeep 2025

Lions Club Jaipur Diamond, Gyandeep 2025, Teachers Day, Teachers Day 2025, Teachers Day 2026,

जयपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान को सरहाने और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा का महत्व समझाना के लिए लायंस क्लब जयपुर डायमंड ने ‘ज्ञानदीप 2025’ का आयोजन अजमेर रोड स्थित एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक शिक्षकों और विद्वानों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान के शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर तथा सीईओ एंड एडिटर एंड चीफ़ फर्स्ट इंडिया न्यूज़, जगदीश चंद्र कातिल तथा अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ, सुभाष गोयल और ओ.पी.अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।क्लब की अध्यक्ष ममता पंचोली, सचिव प्रीति सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुप्रा शर्मा, चार्टर मेंबर्स, सुधीर जैन, तेजेंद्र गर्ग और अजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों और उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और इस  कार्यक्रम को ज्ञान व सम्मान की एक अविस्मरणीय संध्या बताया।

‘ज्ञानदीप 2025’

कार्यक्रम में आर.एस.मदान, आलोक अग्रवाल, अशोक जिंदल, अजय डोगरा, पराग श्रीवास्तव, प्रवीण जैन और शुभम शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सुनीता बियोत्रा, डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, इकबाल कुरैशी, जफर इकबाल, देवेंद्र कुमार भगत, गोविंद सैनी, निमिषा भट्ट, ममता शर्मा, डॉ. मीतू माथुर, डॉ. कल्पना रावत, प्रो. कनिका वर्मा, प्रो. रेशम बूलचंदानी, प्रो. शुभा दुबे, मीता माथुर, रेनू शर्मा, धीरज शर्मा, विमला कुमावत, डॉ. दीपा सचदेवा, डॉ. अनुराग प्रसाद, डॉ. दीपिका विजयवर्गीय, हेमलता शर्मा, डॉ. रीमा शाह, डॉ. दीपक शर्मा, प्रभा शर्मा, डॉ. पूनम धवन सहित कई अन्य शिक्षकों को ‘ज्ञानदीप सम्मान’ से नवाजा गया।

Exit mobile version