जयपुर। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके श्यामनगर जयपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस व प्रशासन की समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ चल रही वार्ता बुधवार को सफल हो गई। वार्ता में 8 सूत्री मांगों पर सहमति बन गई है। जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी की और से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही उनकी पत्नी ने इस धरने को स्थगित करने को कहा। इसके साथ ही प्रशासन की और से 72 घंटे में हत्यारो को पकड़ने की बात पर सहमति बनी है। यदि मांगों को पूरा नही किया जाता तो धरना वापिस दिया जाएगा।
गोगोमड़ी में होगा अंतिम संस्कार
श्रीराजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गोगामेड़ी में होगा। वहीं सुबह राजपूत सभा भवन में उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी जायेगी। इसके बाद सीधे गोगामेड़ी के लिए रवाना किया जायेगा।
Tags : Sukhdev Singh Gogamedi