लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र के लिए विभिन्न संगठनों से चर्चा कर सुझाव किए आमंत्रित

Suggestions invited after discussion with various organizations for the manifesto of Congress for the Lok Sabha elections 2024

Lok Sabha elections 2024, Lok Sabha elections, Congress Manifesto, Congress, manifesto Congress,

Suggestions invited after discussion with various organizations for the manifesto of Congress for the Lok Sabha elections 2024

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित कांग्रेस मेनिफेस्टो समिति के सदस्य तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन एवं सिविल सोसाइटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई तथा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए।

बैठक में कांग्रेस के विधायकगण, पूर्व विधायकगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव प्रदान किये जिन पर सभी ने चर्चा की।

Suggestions invited after discussion with various organizations for the manifesto of Congress for the Lok Sabha elections 2024

इस अवसर पर आनंद शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के साथ युवा, महिला, सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे ह,ैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र बनाते समय गंभीरता के साथ विचार कर शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं तथा अग्निवीर योजना के माध्यम से कच्ची नौकरी देने का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है।

Suggestions invited after discussion with various organizations for the manifesto of Congress for the Lok Sabha elections 2024

उन्होंने कहा कि सोशल सिक्योरिटी सहित विभिन्न विषयों पर राजस्थान से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा धुआंधार प्रचार एवं मिथ्या विषयों के आधार पर वास्तविक मुद्दों को दबाया जा रहा है जिससे देश का भला होना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो भी आज सुझाव प्राप्त हुए हैं इन सब पर गंभीरता से मंथन कर राष्ट्रीय समिति के समक्ष चर्चा कर घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।

Suggestions invited after discussion with various organizations for the manifesto of Congress for the Lok Sabha elections 2024
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा राजस्थान विधानसभा चुनाव में मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष रहे डॉ. सीपी जोशी भी शामिल हुए।
Tags : Congress,Lok Sabha elections 2024, Congress Manifesto,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version