जयपुर में उभरते विमेन एंटरप्रेन्योर्स के लिए खास कार्यक्रम ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’

Special program Lets Grow Together for emerging women entrepreneurs in Jaipur

women entrepreneurs, women entrepreneurs in Jaipur, entrepreneurs,

Special program Lets Grow Together for emerging women entrepreneurs in Jaipur

जयपुर में “विमेन बिज़नेस लीडर्स और इनोवेटर्स का ऐतिहासिक मिलन”

जयपुर। इनोवेशन, मोटिवेशन और कोलैब्रेशन का जश्न मनाने के उद्देश्य से “लेट्स ग्रो टुगेदर: विमेन एंटरप्रेन्योर्स मीट” का आयोजन जयपुर में ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव, वेडवाह और मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जयपुर में टोंक रोड स्थित, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स स्टोर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े विमेन और बिज़नेस लीडर्स, इनोवेटर्स और उभरते हुए विमेन एंटरप्रेन्योर्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम की संयोजक, डॉ.मेघा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विमेन एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को प्रमोट करना था। आयोजन उन सभी विमेन बिज़नेस लीडर्स के लिए एक अनोखा अवसर था जो प्रेजेंट बिज़नेस लैंडस्केप में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की इच्छा रखते हैं।

यह मंच पार्टिसिपेंट्स को न केवल इंस्पायर करने बल्कि उनके विचारों को साझा करने और नेटवर्किंग के माध्यम से नए अवसरों की खोज करने का मौका प्रदान करना था।

नेटवर्किंग सत्र के माध्यम से पार्टिसिपेंट्स को समान रुचि वाले लोगों के साथ कनेक्ट करने का अवसर मिला।

इस दौरान आर.जे देवांगना चौहान, पारुल बंसल, डॉ. पूनम मदान, शिल्पा मोदी, मीना गुप्ता, नीरज पुरवार और गिरीश ने अपनी एन्टेर्प्रेनुएरशिप की यात्रा, अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर चर्चा की, और एक दूसरे से सीखने का प्रयास किया। यह सत्र न केवल इंस्पिरेशनल था, बल्कि बिज़नेस लीडर्स के लिए पार्टनरशिप डेवलप करने का एक मंच भी बना।

Exit mobile version