एसजी इंटरनेशनल स्कूल का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

SG International School Jaipur excellent performance in board exams

SG International School Jaipur, board exams , board Result,

SG International School Jaipur excellent performance in board exams

जयपुर। झोटवाड़ा क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली एकमात्र संस्था एसजी इंटरनेशनल स्कूल ने सत्र 2023-24 में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। हर वर्ष की भाति इस बार भी एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है।

एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय में आदित्य सिंह राठौड़ ने 97% अंक प्राप्त कर टॉप किया जबकि पुण्या सुगंध 90% के साथ दूसरे स्थान पर और वंशिका शेखावत 89.40% के साथ तीसरे स्थान पर रहे है। इसी प्रकार विज्ञान में मौलिक नारोलिया ने 96% अंक प्राप्त कर टॉप किया जबकि हर्ष अग्रवाल 93% साथ दूसरे स्थान पर और हर्ष मूंदड़ा 92% के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।

कला संकाय में प्रियंका जांगिड़ और आयना कँवर ने 92% अंक प्राप्त कर टॉप किया जबकि निशा 87.80% के साथ दूसरे स्थान पर और दीक्षिता शेखावत 86.60% के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

इसी क्रम में कक्षा 10वी की वंशिका कानूनगो 98% के साथ प्रथम स्थान पर रही,खुशी व्यास 94.40% के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि विष्णु महला ने 93.40% साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा हैं।

Tags : SG International School Jaipur, board Result,

Exit mobile version