अखिल भारतीय सेवा पेंशनर्स एसोसिएशन के स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों का हुआ सम्मान

Retired officers were honored in the meeting and felicitation ceremony of All India Service Pensioners Association

All India Service Pensioners Association, Retired officers, felicitation ceremony, Pensioners Association

Retired officers were honored in the meeting and felicitation ceremony of All India Service Pensioners Association

-सुरेश कुमावत

जयपुर। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान ही नही देते बल्कि अपने ज्ञान, अनुभव और समपर्ण से आमजन को भी प्रेरित करते हैं।

अखिल भारतीय सेवा राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन, जयपुर द्वारा रविवार को राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही संपर्क- 2025 पुस्तक का विमोचन भी किया।

Retired officers were honored in the meeting and felicitation ceremony of All India Service Pensioners Association

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपलब्धियां और अनुभवों को साझा किया। मनोरंजन के लिए हाऊजी का खेल भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के इस वर्ष 80 और 90 वर्ष की गौरवशाली आयु पूरी कर चुके सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें से 90 वर्ष पूर्ण कर चुके आर जे मजीठिया,गणपत राम यादव और प्रागेश्वर तिवारी सहित कुल 14 अधिकारियों और 80 वर्ष पूर्ण कर चुके टी आर वर्मा, बी एस मिनहास, प्रभात दयाल, ए आर खान, कुंदन लाल शर्मा औऱ एफ सी सोनी सहित कुल 17 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही संपर्क- 2025 पुस्तक का विमोचन भी किया।

Retired officers were honored in the meeting and felicitation ceremony of All India Service Pensioners Association

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी,आरएफडब्ल्यूटीआई निदेशक शैलजा देवल, एसोसिएशन अध्यक्ष यू.एम.सहाई, एसोसिएशन उपाध्यक्ष ओमेंद्र भारद्वाज, डी सी सामंत, राहुल कुमार और एसोसिएशन सचिव राजन माथुर सहित अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Retired officers were honored in the meeting and felicitation ceremony of All India Service Pensioners Association
Exit mobile version