REET Exam 2025: रीट परीक्षा 2025 के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, देखें ट्रेनों की सूची

REET Exam 2025 : Railway to Run ‘REET Special Train’during Reet Exam

REET Exam 2025 , REET Exam , REET Special Train, Railway, Indian Railway, Rajasthan Teacher Eligibility Test 2024, REET 2024, REET 2025, REET result 2025, REET answer key, REET viral news, REET news, REET update,

REET Exam 2025 : Railway to Run ‘REET Special Train’during Reet Exam

जयपुर। रीट परीक्षा 2025 के लिए इंडियन रेलवे परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे की इन रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेनों से परीक्षार्थियों की यात्रा को आसान सुरक्षित व आसान बनाया है। इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेनों से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र वाले स्थान पर जा सकेंगे। इन ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार से है :-

1. गाड़ी संख्या 04811 / 04812, जोधपुर – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )

गाडी संख्या  04811, जोधपुर -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 25.02.25 को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 26.02.25 को 19.30 बजे रवाना होकर 04.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग मेें राई का बाग, पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली,भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना  स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

2. गाड़ी संख्या 04813 / 04814, ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर)  – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )

गाडी संख्या  04813, ढेहर का बालाजी (जयपुर) -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ढेहर का बालाजी (जयपुर) से दिनांक 27.02.25 को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 28.02.25 को 08.30 बजे रवाना होकर 17.55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग मेें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
Exit mobile version