रामदेवरा मेला पर भगत की कोठी-आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन

Ramdevra Mela Special Train from Jodhpur

Ramdevra Mela Special Train, Ramdev Baba, Ramdevra, Baba Ramdev Mela 2025, Ramdev Mela 2025,

Ramdevra Mela Special Train from Jodhpur

जयपुर। जैसलमेर जिले के रामदेवरा में बाबा रामदेव मेला पर रेलवे द्वारा भारी संख्या में भक्तजनों की यात्रा को मध्यनजर रखते हुए भगत की कोठी-आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04867, भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल रेलसेवा 25.08.25 से 27.08.25 तक (03 ट्रिप) जोधपुर से 19.10 बजे रवाना होकर 23.10 बजे आशापुरा गोमट पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04868, आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन 25.08.25 से 27.08.25 तक (03 ट्रिप) आशापुरा गोमट से 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी।

मेला स्पेशल रेलसेवा की समय सारणी निम्नानुसार रहेगी

मेला स्पेशल रेलसेवा की समय सारणी

इस रेलसेवा में डेमू रैक के 08 डिब्बे होगे।

Exit mobile version