राम जानकी विवाह महोत्सव : श्री राम जी जनकपुर पधारें और बना-बनी उत्सव का आयोजन

Ram Janaki Vivah Mahotsav: Shri Ram Ji came to Janakpur and organized a well-planned festival

Ram Janaki Vivah Mahotsav, Shri Ram Ji, Janakpur,

Ram Janaki Vivah Mahotsav: Shri Ram Ji came to Janakpur and organized a well-planned festival

जयपुर। जयपुर के चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्र मंदिर में राम जानकी विवाह महोत्सव के तहत मंगलवार शाम को श्री राम जी जनकपुर पधारे। इस दौरान बना-बनी उत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर को जनकपुर का स्वरूप दिया गया,जहां कई तरह की दुकानें सजाई गई।

मंदिर महंत नरेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि महोत्सव के तहत शाम को श्रीराम और लक्ष्मण स्वरूप ऋषि विश्वामित्र के साथ जनकपुर बाजार में घूमने निकले। इस दौरान बना-बनी उत्सव के तहत बधाई गान गाए गए।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

मंदिर महंत नरेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि रामजी लक्ष्मण के साथ जनकपुर पधारे और शाम को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीराम बना बनी उत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव में 29 नवंबर को पुष्प वाटिका प्रसंग साकार होगा। माता गौरी की पूजा की रस्म निभाई जाएगी और तीस नम्बर को धनुष यज्ञ व अयोध्या नगरी में विवाह निमंत्रण का आयोजन होगा। वहीं एक दिसंबर को श्री ठाकुरजी का सगाई तिलक समारोह व मेंहदी उत्सव, मटकोर पूजन आयोजन होगा।

2 दिसंबर को बारात निकासी, फेरे, भावरी उत्सव व सिंदूर दान और 3 दिसंबर को कंकन खुलाई, जुआं जूई, कंवर कलेवा, बारात विदाई, अवध में स्वागत का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Nimbu Mirch Totke : नींबू मिर्ची बांधने से कैसे मिलती है तरक्की या असफलता, जाने कैसे

Tags : Ram Janaki Vivah Mahotsav, Shri Ram Ji, Janakpur,

Exit mobile version