प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे स्कूल गेम्स सीजन 2 में राजस्थान के स्कूलों का दबदबा

Rajasthan schools dominate in Play Sports Khel Karate School Games Season 2

Play Sports Khel Karate School Games Season 2, Rajasthan schools, Sports Khel Karate School, Khel Karate School Games

Rajasthan schools dominate in Play Sports Khel Karate School Games Season 2

जयपुर। प्ले स्पोर्ट खेल कराटे स्कूल गेम्स सीजन 2 का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय खेल अकादमी द्वारा 25 से 27 जनवरी, जयपुर के प्रताप नगर स्थित बंसल पब्लिक स्कूल में किया गया। फाउंडर,धनंजय त्यागी ने बताया कि खेल कराटे स्कूल गेम्स जमीनी स्तर से रॉ प्रतिभाओं को पहचानने और उनको तैयार करने का एक मंच है।

प्रतियोगिता में देश भर से अंडर 6 से अंडर 19 वर्ष के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनको देखने के लिए हजारों की संख्या में पैरेंट्स और उत्साही दर्शक स्कूल पहुंचे। प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे स्कूल गेम्स के सीईओ, शुभम चौधरी ने बताया कि प्ले स्पोर्ट्स प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ियों की पहचान कर, उनको अंतरराष्ट्रीय मंच के लिये तैयार करना है। साथ ही स्कूलों में स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप और स्पोर्ट्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने का काम कर रहा है। इन सभी पदक विजेताओं को बहुत – बहुत शुभकामना।

संस्था के प्रेसिडेंट, आकाश सिंह और सेक्रेटरी, मोहित शर्मा ने बताया कि लीग का परिणाम इस प्रकार रहा – विनर्स गोल्ड ट्रॉफी, नॉलेज सिटी स्कूल; सिल्वर विटी इंटरनेशनल स्कूल; और ब्रॉन्ज़ एस जे पब्लिक स्कूल को मिली। बेस्ट कोच के अवार्ड सौरभ यादव; रजनी भंसाली और दीपक सैनी को दिए गए।

बेस्ट टीम अवार्ड कैम्ब्रिज कोर्ट, प्रिंस स्कूल, एनके पब्लिक स्कूल , बंसल पब्लिक स्कूल, कान ज़ेन रयू स्कूल, वेदांता स्कूल को मिला। चैंपियन ऑफ़ चैंपियन का खिताब ओजस शर्मा, इशिता शर्मा, अद्विक तिवारी, महिमा कूलवाल, विहान भारद्वाज, अनाइता द्विवेदी, समर, इशिका गुप्ता, मानव बंशीवाल, अंशिका यादव, विश्वप्रताप, वैष्णवी विश्वकर्मा , शुभम, जैस्मिन कौर, अनुज सिंह, प्रिया सलामे , मन भूषण और दीक्षा को दिया गया।

Exit mobile version