जयपुर के चाकसू में ट्रक और वैन की भिड़ंत में 6 की मौत

Rajasthan Road Accident : 6 killed in Van Truck accident including Reet Exam Candidate

Accident, Rajasthan Road Accident, Reet Exam , REET Exam 2021, REET Exam Rajasthan, REET Exam Update, REET Exam Today news, REET Exam Result, Rajasthan REET 2021 Exam, accident in jaipur, Chaksu Accident, Jaipur Road Accident, rajasthan accident, Rajasthan Road Accident, REEt exam 2021, Reet exam news, road accident in rajasthan, Jaipur News, Jaipur News in Hindi

Rajasthan Road Accident: 6 killed in Van Truck accident including Reet Exam Candidate

Rajasthan Road Accident : जयपुर। राजस्थान में बारां से सीकर (Reet Exam) रीट -2021 की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ( Candidate) की वेन (Van-Truck ) राष्ट्रीय राजमार्ग 12पर चाकसू (Chaksu, Jaipur) के पास निमोडिया मोड़ पर आगे चल रहे  ट्रक से टकरा गई, (Accident) जिसमें छह जनों की मौत हो गई।

सभी घायलों को चाकसू के अस्पताल भेजा गया बाद में पांच गंभीर घायलों को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital Jaipur) में भर्ती कराया गया है।

वेन में सवार दस परीक्षार्थी (REET Exam) सीकर रीट की परीक्षा देने जा रहे थे। ये सभी बारां जिले के रहने वाले है।

इस घटना की सूचना पाकर चाकूस पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। राजमार्ग (National Highway) पर इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

पुलिस के अनुसार इस हादसें में वैन चालक दिलीप मेहता, गोवर्द्वनपुर कवाई सालपुरा, विष्णु नागर, बड़ोद, वेद प्रकाश, हनुमंत खेरी गुजरान, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल, कसमपुरा, अटरु, सत्यनारायण, गोवर्द्वनपुर सालपुरा, सुरेश, गोवर्द्वनपुर कवई सालपुरा की मौत हो गई।

जबकि इस हादसे में अनिल कुमार, गोवर्द्वनपुर कवाई सालपुरा, नरेंद्र कुमार, छबड़ा, हेमराज बैरवा, जोरावर सिंह शामिल है। सभी घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस (Rajasthan Police) ने इस हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

दरअसल रविवार को राजस्थान के चार हजार (REET Exam 2021) परीक्षा केंद्रो पर 26 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, (RSRTC) रेलवे (Indian Railway) की और से निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

More News : Accident,  Rajasthan Road Accident, Reet Exam , REET Exam 2021, REET Exam Rajasthan, REET Exam Update, REET Exam Today news, REET Exam Result, Rajasthan REET 2021 Exam, accident in jaipur, Chaksu Accident, Jaipur Road Accident, rajasthan accident, Rajasthan Road Accident, REEt exam 2021, Reet exam news, road accident in rajasthan, Jaipur News, Jaipur News in Hindi

Exit mobile version