राजस्थान में 2 आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारियेां के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार को (IAS transfer list, RAS officers transfer)2 आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।

2 आईपीएस अधिकारियेां के नाम

-आईपीएस जय यादव को कमाण्डेंट,द्वितीय बटालियन,RAC कोटा

– आईपीएस राजेश कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त,यातायात जोधपुर

20 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची

-आरएएस महिपाल कुमार को उप महानिरीक्षक,पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर

– आरएएस रिछपाल सिंह बुलडक को एडीएम भीलवाड़ा(शहर)

– आरएएस मंगलाराम पूनिया प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी जोधपुर

– आरएएस मोहनलाल प्रतिहार को विशेषाधिकारी(भूमि) नगर विकास न्यास कोटा

– आरएएस गोवर्धन लाल मीणा को जिला रसद अधिकारी कोटा

– आरएएस डॉ.गोवर्धन लाल शर्मा कोएसडीएम जयुपर (शहर) दक्षिण

– आरएएस शीलावती मीणा को सहायक कलेक्टर सीकर

– आरएएस अरुण कुमार पुरोहित को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर

– आरएएस महावीर खराड़ी को भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर

– आरएएस सीमा कविया को रजिस्ट्रार आयुर्वेद विवि जोधपुर

– आरएएस रामचंद्र को एडीएम जोधपुर(शहर)

– आरएएस दुर्गाशंकर मीणा को लगाया जिला परिवहन अधिकारी कोटा

– आरएएस जगत राजेश्वर को उप निदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर

– आरएएस सुशीला वर्मा को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर

– आरएएस नरेन्द्र कुमार मीणा को एसडीएम चिकली(डूंगरपुर)

– आरएएस डॉ.अर्चना व्यास को एसीईओ जैसलमेर

– आरएएस रोहित चैहान को एसडीएम बाड़मेर

 

Exit mobile version