राजस्थान के जोधपुर, सिरोही, अजमेर, जालौर, पाली सहित सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Cycloning Circulation,Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department,Rain, Alert, Meteorological Department,Jaipur News, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Hailstorm, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm,

जयपुर (Rajasthan News)। राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) में सावन माह बती जाने के बाद अब भादवा माह में हो रही बरसात (Heavy Rainfall) ने आमजनता को गर्मी से निजात दिलाई वंही किसानों के लिए वरदान साबित हो रही बरसात ने अधिकतर जिलों में तबाही मचा दी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दस से अधिक जिलों में आगामी दो से तीन दिनों भारी बरसात (heavy Rain) की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।विभाग ने राजस्थान के जोधपुर, सिरोही, अजमेर, जालौर, पाली सहित सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

वंही कुछ जिलों में भारी बरसात की संभावना के चलते आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ जगहों पर झमाझम और कुछ इलाके में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2022 तक कैसे सभी गरीबों को मिलेंगे घर, जानिए योजना का पूरा खाका

मौसम विभाग ने भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, अलवर, बांसवाडा, बारां, चित्तौडगढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में कहीं- कहीं पर गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। इनमें से साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, नागौर जिलों में तेज बादलों की गरजना के साथ भारी बरसात की संभावना जताई गई है।

यंहा हुई बरसात
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 250 मिमी बारिश जयपुर के पास जमवारामगढ़ में दर्ज की गयी है। इसके अलावा जयपुर में 24.6 सेंटीमीटर, आमेर में 15 सेंटीमीटर, टोंक के मालपुरा में एक सेंटीमीटर, बस्सी में 13 सेमी, अजमेर में पिसांगन में 11, श्रीमाधोपुर में 10 सेमी, जोधपुर में बारिश दर्ज की गई। कोटा 25.8, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली, नागौर व सवाई माधोपुर एवं भरतपुर के अनेक इलाकों में भी अच्छी खासी बारिश हुई है।

Independence Day : पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे के भाषण में हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, किए 10 बड़े एलान

(Rajasthan Weather Alert) इन जिलों में आज से रहेगा आरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की और से 16 अगस्त से चितौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, जयपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों में तेज बादलों की गर्जना के साथ बरसात हो सकती है। इन जिलों में विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग की और से 17 अगस्त से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अलवर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही इत्यादि जिलों में भी बरसात के होने की सभावना प्रबल है। इन जिलों में तेज बादलों की गर्जना के साथ बरसात होने की संभावना। इसके बाद 18 व 19 अगस्त को भी भरतपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, दौसा,राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों में भारी बरसात हो सकती है।

PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

More News: Cycloning Circulation,  hailstorm, Weather Department,  Rain,  Alert,  Meteorological Department,  weather forecast,  Rajasthan Weather,  Heavy Rain, Weather News,  rain in rajasthan,  Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, आज का मौसम,   IMD, weather news, weather forecast today, Aaj Ka Mausam, Jaipur main Aaj Ka Mausam,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version