राजस्थान: जयपुर-जोधपुर-कोटा में कांग्रेस और भाजपा ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची

जयपुर। राजस्थान के छह नगर निगम(Nagar Nigam) के चुनाव परिणाम के बाद अब भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने अपने -अपने मेयर के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगा दी है। इसमें जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों में कांग्रेस और भाजपा के ये होंगे प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी

जयपुर ग्रेटर – सौम्या गुर्जर

जयपुर हेरिटेज – कुसुम यादव

जोधपुर उत्तर – डॉ संगीता सोलंकी

जोधपुर दक्षिण – वनिता सेठ

कोटा उत्तर-

कोटा दक्षिण – विवेक राजवंशी

कांग्रेस के प्रत्याशी

इसी तरह से कांग्रेस ने भी तीनों शहर की नगर निगमों में मेयर प्रत्याशी के लिए नाम आखिरी समय में घोषित कर दिए। जयपुर में कांग्रेस ने दोनों ही मेयर प्रत्याशी गुर्जर समुदाय से उतारे हैं.।

कांग्रेस

जयपुर ग्रेटर – दिव्या सिंह

जयपुर हेरिटेज – मुनेश गुर्जर

जोधपुर उत्तर – कुंती परिहार

जोधपुर दक्षिण – पूजा पारीक

कोटा उत्तर – मंजू मेहरा

कोटा दक्षिण – राजीव अग्रवाल

10 नवंबर को होगी मेयर पद के लिए मतदान

नामांकन के बाद 6 नवंबर को नामांक पत्रों की जांच होने का दिन है और 7 नवंबर को नाम वापसी का दिन है। इसके बाद 10 नवंबर को मेयर पद के लिए वोटिंग होगी और 11 नवंबर को उप मेयर पद के लिए मतदान होना है।

Exit mobile version