राजस्थान : हाउसिंग बोर्ड ने 12 दिन में 185 करोड़ रुपये की 1213 सम्पत्तियां बेचकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) ने बुधवार नीलामी उत्सव के तहत महज 12 दिन में 185 करोड़ रुपये मूल्य की 1213 सम्पत्तियां बेचकर दूसरा (World record) अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है।

आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि मण्डल के इस रिकॉर्ड को वर्ल्ड रिकॉर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा मान्यता दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि ने गुरूवार को रिकॉर्ड का कन्फरमेशन लैटर आयुक्त को सौंपा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ई-ऑक्शन के माध्यम से 35 दिनों में 1010 मकान बेचकर 162 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया था। मण्डल की इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड  बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी।

उन्होने बताया कि मण्डल की आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियां कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस बुधवार को मण्डल द्वारा 272 सम्पत्तियां विक्रय की गई, जिससे मण्डल को 39 करोड 54 लाख रूपये का राजस्व मिला। इनमें 172 आवासीय सम्पत्तियां बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन के माध्यम से और 100 व्यावसायिक सम्पत्तियां अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना के तहत बेची गई। उल्लेखनीय है कि जयपुर की मानसरोवर योजना में स्थित भृगु अपार्टमेंट के 31 फ्लैट्स में से 12 फ्लैट्स पहले ही बुधवार को बिक गये।

श्री अरोड़ा ने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 96 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 16 करोड़ 20 लाख रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 37 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 5 करोड़ 22 लाख रुपये का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 44 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 71 लाख रुपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 21 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 97 लाख रुपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 25 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 54 लाख रुपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 49 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 7 करोड़ 9 लाख रुपये का राजस्व मिला।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version