राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल में ”नो मास्क नो एंट्री”

Health Sector, SMS Hospital, Rajasthan Hindi News, Best health serice in Rajasthan, Health News, genome sequencing in India, genome sequencing in Rajasthan, genome sequencing , Rajasthan SMS Hospital,

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह चिकित्सालय (SMS Hospital)में आने वाले मरीजों को (no Mask No Entry Inrty)अब मास्क लगाना अनिवार्य होगा, अगर मास्क नही होगा तो उनका प्रवेश अस्पताल में नही हो सकेगा। इसके संबध में निर्देश जारी किए गए है।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह चिकित्सालय में अब बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए मास्क लगाना ही सबसे सहज उपाय है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिक जागरूकता लाने के लिए अस्पताल परिसर में पोस्टर, होर्डिग भी लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए निशुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे।

Exit mobile version