जयपुर से इंदौर के बीच चलेगी इंडिगो की डेली फ्लाइट

Indigo to Start Gwalior to Delhi and Indore to Gwalior four New Daily Flights Start In Madhya Pradesh Gwalior to Delhi Flight, Indore to Gwalior Flight, Gwalior to Delhi, Indore to Gwalior, Indigo Flights, Delhi to Indore Flights, Delhi to Gwalior Flight, jyotiraditya scindia, madhya pradesh,

Indigo Airlines

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से इंदौर (Jaipur to Indore) के बीच (indigo) इंडिगो की (Daily flights) डेली फ्लाइट शुरु हो रही है। यह फ्लाइट मंगलवार को जयपुर एयपोर्ट से शुरु होगी। इससे प्रदेश से इंदौर जाने वालेां को सीधी सेवा मिल सकेगी।

छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) द्वारा 74 सीटर एटीआर श्रेणी का विमान (Jaipur to Indore Daily Flights) डेली इंदौर से जयपुर (indore to Jaipur) व जयपुर से इंदौर के बीच संचालित होगा। फ्लाइट संख्या 6ई-7288 इंदौर से सुबह 7ः50 बजे रवाना होकर 9ः20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट संख्या 6ई-7289 सुबह 9:40 बजे जयपुर से रवाना होगी। जो 11:10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंडिगो की और से इससे पहले इस महीने ही जयपुर एयरपोर्ट से 6 नई फ्लाइट शुरू हुई हैं। इनमें 2 फ्लाइट बेंगलुरु और एक-एक फ्लाइट चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई के लिए शुरू हो चुकी है।
इस सेवा से दोनेां राज्यों के बीच व्यापारिक व पर्यटन के साथ धार्मिक यात्रा करने वालों को भी सीधे तौर पर लाभ होगा।

PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ”बदली बदली लागे” पर धमाकेदार डांस, देखें वीडियो

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version