जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर में पौधारोपण के साथ कोरोना जागरुकता का संदेश दिया गया।
प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार शर्मा एवं प्रयोगशाला सहायक शनिदेव धाकड़ द्वारा विद्यालय में अशोक के 81 पेड़ और नीम के 20 पेड़ लगाए गए। इस दौरान समाजसेवी पुष्पेंद्र भारद्वाज, स्कूल स्टाफ और ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने भी श्रमदान किया और पेड़ लगवाए। खास बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।
कार्यक्रम में लोगों ने मास्क लगाकर हिस्सा लिया और सेनेटाइटर से हाथ साफ किए। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी और पेड़ों की सार-संभाल का संकल्प भी दिलाया।