रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल का चार्टर प्रस्तुत
जयपुर(Jaipur News)। रोटरी क्लब जयपुर मरूगंधा (Rotary Club Jaipur)द्वारा प्रायोजित नवस्थापित रोटरी क्लब नंबर 88164 डिस्ट्रिक्ट 3052 रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल का क्षिप्रा पथ स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में चार्टर प्रस्तुतिकरण समारोह आयोजित किया गया। गणेश स्तुति से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के पेर्टन पीडीजी डॉ अशोक गुप्ता ने नवस्थापित क्लब के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सबसे खुशी की बात है कि रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल 340 सदस्यों के साथ देश का सबसे बड़ा क्लब बन गया है। इस क्लब की स्थापना की बात करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि जयपुर में पिछले वर्ष जनवरी में आयोजित रोटरी इंस्टीट्यूट की अपार सफलता ने इस क्लब का बीजारोपण किया और द आई आई एस विश्वविद्यालय के कॉन्वोकेशन के दौरान इस क्लब के गठन की घोषणा की गई।
रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल की सलाहकार रोटेरियन डॉ राखी गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थ्तिा अतिथिगणों का स्वागत किया। रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश चौधरी ने क्लब के बोर्ड ऑफ मेंबर्स के समक्ष चार्टर प्रस्तुत किया। इसी के साथ ही रोटेरियन पीडीजी रत्नेश कश्यप ने रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई।
रोटेरियन पीडीजी अजय काला ने रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स रोटेरियन डॉ अनिता हाडा सागवान, रोटेरियन डॉ पायल मेहतानी, रोटेरियन डॉ श्रीमोयी चैटर्जी, रोटेरियन डॉ अंकिता जैन, रोटेरियन निधि मिश्रा, रोटेरियन प्रो स्वाति वी चंदे, रोटेरियन डॉ सीमा सिंह राठौड़ एवं रोटेरियन डॉ आरती शर्मा को शपथ ग्रहण करवाई। रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल प्रेसिडेंट रोटेरियन प्रो के एस शर्मा ने रोटेरियन्स को क्लब के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल द्वारा उठाए गए अभियान पल्स पोलियो की सफलता के बाद शिक्षा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण साक्षरता अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल की स्थापना हुई है।
रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल से जुड़े सदस्य शिक्षा जगत में सुधार लाने के लिए कार्यरत रहेंगे तथा इस क्लब के द्वारा शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने तथा निरक्षरता दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
इसी क्रम में रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल द्वारा रोटरी क्लब जयपुर राऊंडटाऊन एवं रोटरी क्लब जयपुर मरूगंधा के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में जयपुर जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए टीचर्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया जिससे निकले नतीजों को काफी सराहा गया।
रोटेरियन प्रो कवलदीप दीक्षित, रोटेरियन प्रो दीपा पारीक एवं रोटेरियन डॉ शिल्पी रिझवानी रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के वाईस-प्रेसिडेंट्स हैं। प्रो निशा यादव रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल की सेक्रेटरी हैं एवं रोटेरियन मॉनिका मुंजाल एवं रोटेरियन स्मिता पुरोहित जॉइंट सेक्रेटरी हैं। इसी के साथ ही वर्ष 2017-18 में रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल की प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ रूपा माथुर होंगी।
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर। कीजिए hellorajasthan का Facebook पेज