एसीबी के पूर्व डीजी बीएल सोनी भाजपा में शामिल

Rajasthan IPS BL Soni Join BJP in Jaipur

Rajasthan Politics ,BL Soni, BL Soni BJP, BL Soni Rajasthan, BL Soni Biography,BJP, BL Soni BJP,

Rajasthan IPS BL Soni Join BJP in Jaipur

जयपुर। राजस्थान में एसीबी के पूर्व डीजी व जयपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे भगवान लाल सोनी ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही उनकी सक्रिय राजनीति में एंट्री हो चुकी है।

उन्हे बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के नारायण पंचारिया, जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कराई सदस्यता ग्रहण।

बीएल सोनी की राजनीति में एंट्री को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीतिक हलचल तेजी से बढ़ रही थी। अब उनके भाजपा में शामिल होने के साथ ही सारे कयासों पर भी विराम लग गया है।

भाजपा में आने से पहले बीएल सोनी ने राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक, एसीबी में महानिदेश जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दी है।

Tags : Rajasthan Politics ,BL Soni, BJP,

Exit mobile version