राजस्थान में देर रात तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

Rajasthan Government take Strict action on bars and night clubs

Bar in Jaipur, Rajasthan Bar, Night Clubs in Jaipurm Bar in Jaipur, Night Club in Jodhpur, Pub in Jaipur, Best Night Club in Jaipur, Best Bar in Jaipur, Bar Time in Jaipur, Night Club Timings in Jaipur, Night Club Charge in Jaipur,

Strict action on bars and night clubs in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में अब देर रात तक खुलने वाले बार (Bar) एवं नाइट क्लबों (Night Club) पर सख्त कार्रवाई की होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए है।

क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की जिम्मेदारी होगी तय

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

श्री गहलोत ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए तथा चरित्र प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।

भीलवाड़ा की घटना दुखद

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि उक्त घटना को राजनैतिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो कि उचित नहीं है।

बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ मौजूद थे।

Tags : Bar in Jaipur, Rajasthan Bar, Night Clubs in Jaipur ,

Exit mobile version