प्रदेशभर के कार डीलर्स ने जयपुर में पुरानी कारों के टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Rajasthan Car dealers protested against the increase in tax on used cars in Jaipur

Rajasthan Car dealers, tax on old cars, tax on used cars, Best cars in jaipur, Rajasthan old cars,

Rajasthan Car dealers protested against the increase in tax on used cars in Jaipur

जयपुर। राजस्थान बजट में अन्य राज्यों की पुरानी कारों के ट्रांसफर एवं पुन: रजिस्ट्रेशन शुल्क में की गई बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेशभर के कार डीलर्स ने बुधवार को जयपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। ऑल राजस्थान वाहन व्यापार संगठन (पुरानी कारें) की ओर से किए गए इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के अधिकतर जिलों के कार डीलर्स शामिल हुए।

प्रदर्शन के बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजत छाबड़ा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शासन सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांशु पंत को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम दिए ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी है कि अब तक पुरानी कारों के रजिस्ट्रेशन कार्य बंद कर ही रखा है, मगर आगामी दिनों में समस्त जिला परिवहन व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन में प्रदेशभर के यातायात सलाहकार भी समर्थन करेंगे।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता महेश पारीक ने बताया कि टैक्स बढोतरी वापस लेने की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर संगठन की इकाइयों द्धारा धरना-प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर्स व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।

अब आंदोलन को और तेज करने के अलावा कार डीलर्स के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। कार डीलर्स अब राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर आंदोलन को और उग्र करने जा रहा है।

इस प्रदर्शन में जयपुर वाहन व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया, महेश गुप्ता, कपिल कालरा सहित सैकड़ों कार डीलर्स शामिल हुए।

Exit mobile version