राजस्थान में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल अब एक साथ होंगे संचालित

Rajasthan All Schools will start at the time Education Department Issued Order

Rajasthan Education Department , Rajasthan All Schools, Rajasthan, Education, Education Department, Rajasthan School Time,

Rajasthan All Schools will start at the time Education Department Issued Order

जयपुर। राजस्थान में अब सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान एक साथ संचालित होंगे,जिससे इन स्कूलों में अध्ययन करने वाले बच्चों व अभिभावकों को राहत मिलेगी। वे सर्दी व गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है।

प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) को एक साथ संचालित करने के आदेश दिए हैं। ऐसे सभी स्कूल एक साथ शुरू होंगे और एक ही समय पर सबकी छुट्टी होगी। अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि मान्यता भी रद्द की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बुधवार देर रात करीब 10 बजे यह आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा विभाग का आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्दी के समय में एकल पारी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही चलेंगे। इसके अलावा दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े 7 से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेंगे। दो पारी वाले स्कूल की प्रत्येक पारी सर्दी में 5 घंटे की ही रहेगी।

गर्मी में सभी एक पारी के स्कूल सुबह साढ़े 7 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूलों में गर्मी में प्रत्येक पारी साढ़े 5 घंटे की होगी। दो पारी वाले स्कूलों में सर्दी में आधा घंटे कम पढ़ाई होगी।

आदेश का पालन नही करने वालों पर होगी कार्रवाई

निदेशक आशीष मोदी ने कहा विभाग के ध्यान में आया है कि राज्य में संचालित गैर सरकारी स्कूल शिविरा (शैक्षणिक) कैलेंडर को पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। सर्दी बढऩे के बाद भी स्कूलों का संचालन सुबह जल्दी किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अगर कोई प्राइवेट स्कूल कैलेंडर का पालन नहीं करता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों की मान्यता व क्रमोन्नति भी रद़्द की जा सकती है।

Exit mobile version