राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 6658 केस आए सामने, जयपुर में सबसे अधिक 848 मामले, 33 की मौत

Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew,

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona Virus) कहर बढ़ता जा रहा है, राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, कोटा जिलों में सबसे अधिक कोरोना (Corona) के मामले सामने आए है। सबसे अधिक जयपुर से 961 मामले सामने आए है। जबकि प्रदेश में 33 जनों की मौत होने का समाचार है।

गुरुवार को कुल 6658 मामले सामने आए है। इससे पहले राज्य सरकार ने 16 अप्रैल से प्रदेश के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया और जयपुर मेट्रो ट्रेन के संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है।

आज जोधपुर में 847 उदयपुर में 711ए कोटा में 638 और अलवर में 361 नये केस मिले है।
राजस्थान में कोरेाना वायरस के बढ़ते मामलों के मध्यनजर उदयपुर, जयपुर जिलों में 30 अप्रेल 2021 तक होने वाले सभी मेलों पर रोक लगा दी है।

राज्य के सभी स्कूलों (School) को आगामी 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। वहीं धार्मिक स्थलों को भी 16 अप्रैल से बंद करने के लिए कहा है।

More News : Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Lockdown Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version