राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 14468 मिले कोरोना संक्रमित, जयपुर में सबसे अधिक 2317 मामले, 59 की मौत

Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew,

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan)में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते संक्रमण ने बीते 24 घंटो में 59 जनों ने दम तोड़ दिया। जबकि 14468 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। इन दिनों जन अनुशासन पखवाड़ा (Jan Anusashan Week) घोषित किया गया है। जिसमें सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद का मंजर नजर आ रहा है। इस जन अनुशासन में लगे लॉकडाउन (Lockdown)के बावजूद भी राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है। सबसे अधिक जयपुर से 2317 मामले सामने आए है। राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 467875 के पार हो गई।

कोरोना संक्रमण (Corona Virus)के बीच अब 22 अप्रेल से 6 जून 2021 तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ( Summer vacation) ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Minister) ने विभागीय आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी (Education Minister) शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने दी।

राजस्थान में कोरेाना वायरस (Corona Virus Cases) के बढ़ते मामलों के मध्यनजर उदयपुर, जयपुर जिलों में 30 अप्रेल 2021 तक होने वाले सभी मेलों पर रोक लगा दी है।

जिलेवार कोरोना (Corona) की स्थिति
राजस्थान के अजमेर में 623, अलवर 756, बांसवाड़ा 235, बांरा 292, भरतपुर 132, भीलवाड़ा 602, बीकानेर 634, बूंदी 127, चितौड़गढ़ 270, चुरु 350, दौसा 301, धोलपुर 148, डूंगरपुर 287, श्रीगंगानगर 160, हनुमानगढ़ 127, जयपुर 2317, जैसलमेर 106, जालौर 115, झालावाड़ 149, झुंझनू 49, जोधपुर 1921, करौली 164, कोटा 1126, नागौर 168, पाली 345, प्रतापगढ़ 85, राजसमंद 306, सवाईमाधोपुर 133, सीकर 395, सिरोही 281, टोंक 216, उदयपुर 1215 में कोरोना के नए मामले सामने आए है।

वहीं राज्य में कुल 8025721 (Corona) सैंपल लिए गए जिसमें से 467875 सैंपल पाजिटिव आए है। इनमें 107157 एक्टिव केस है।

More News: Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Lockdown Rajasthan, Corona virus,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version