रेलवे ने इन ट्रेनों में लगाए विभिन्न श्रेणी डिब्बो के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे

Railways has installed ordinary class coaches in place of different class coaches in these trains

Indian Railway, Railway, ordinary class coaches, trains

Railways has installed ordinary class coaches in place of different class coaches in these trains

जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए 8 जोड़ी रेलसेवाओं में थर्ड एसी व द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 1.गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से 25.11.24 से एवं हिसार से 26.11.24 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

2.गाडी संख्या 19401/19402, साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 25.11.24 से एवं लखनऊ से 26.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

3.गाडी संख्या 19407/19408, साबरमती-वाराणसी-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 21.11.24 से एवं वाराणसी से 23.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

4.गाडी संख्या 19409/19410, साबरमती-गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 24.11.24 से एवं गोरखपुर से 23.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

5.गाडी संख्या 19415/19416, साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 24.11.24 से एवं श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा से 26.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

6.गाडी संख्या 20939/20940, साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 26.11.24 से एवं सुल्तानपुर से 27.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी डिब्बो के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की जा रही है।

7.गाडी संख्या 19565/19566, ओखा-देहरादून-ओखा रेलसेवा ओखा से 22.11.24 से एवं देहरादून से 24.11.24 से 01 थर्ड एसी इकोनोमी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

8.गाडी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेल सेवा इंदौर से 23.11.24 से एवं बीकानेर से 24.11.24 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।

Exit mobile version