रेल कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला पुरस्कार

Railway employees received awards for excellent work

Indian Railway, excellent work, IRCTC, Rajasthan News, Rajasthan Hindi News, Northern Railway,

Railway employees received awards for excellent work

जयपुर। राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की गई।

रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में शील्ड़ और रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया।

अश्विनी वैष्णव, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य के लिए अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड (उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) प्रदान प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने उत्तर पश्चिम रेलवे को सुरक्षा को सुदृढ करने में अहम कार्य करने हेतु सुरक्षा शील्ड अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे व ज्योति कुमार सतीजा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त को प्रदान की।

सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए सम्पूर्ण कार्यकुशलता हेतु गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की गई जिसे अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे व गौतम अरोरा, अपर महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि सम्पर्ण कार्यकुशलता के लिए प्रदान की जाने वाली गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को पहली बार मिल रही है।

राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों सुनील कुमार, ट्रेक मैन्टेनर, मन्नुलाल मीना, फीटर,सुरेश चंद जांगिड, टेक्नीशियन, स्वाति जैन, उप मुख्य बिजली इंजीनियर, विजय सिंह, वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक, ललित कुमार, वरि. मण्डल सिगनल एंव दूरसंचार इंजीनियर तथा प्रमोद कुमार भाखल, उप मुख्य इंजीनियर को भी उत्कृष्ट कार्य के लिये व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अमिताभ, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे के कुशल मार्ग निर्देशन में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यनिष्पादन की विभिन्न स्तरों पर सराहना की गई है।

Tags : Indian Railway, excellent work, IRCTC, Rajasthan News,Rajasthan Hindi News, Northern Railway,

Exit mobile version