यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ट्रेफिक ब्लॉक के कारण ये ट्रेने हुई प्रभावित,जाने कैसे

Rail traffic will be affected due to traffic block, Know more Details

Indian Railway, Train, Railway, IRCT,

Rail traffic will be affected due to traffic block, Know more Details

जयपुर। इंडियन रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर इकबालगढ- जेठी व आबूरोड-मावल स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 824, 841 व 797 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 10.12.24 व 13.12.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 11.12.24 व 14.12.24 को साबरमती के स्थान पर आबूरोड से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा दिनांक 10.12.24 को भगत की कोठी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 09.12.24 को श्रीगंगानगर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 12.12.24 को श्रीगंगानगर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 10.12.24 को लालगढ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा दिनांक 10.12.24 को साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जोधपुर-आबूरोड स्टेशनों के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मावल स्टेशन पर 39 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा जो दिनांक 13.12.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मावल स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Exit mobile version