जनसम्पर्क सेवाओं के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष डॉ.हरि शंकर आचार्य सहित नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

Public Relations Services Organization Prasar President Dr Hari Shankar Acharya took oath with new executive committee

Public Relations Services Organization Prasar, Public Relations Services, Prasar, Dr Hari Shankar Acharya, executive committee , Dr Hari Shankar Acharya President Prasar, Prasar President Dr Hari Shankar Acharya, Prasar President Dr Hari Shankar Acharya Bikaner, Prasar President Dr Hari Shankar Acharya Rajasthan ,

Public Relations Services Organization Prasar President Dr Hari Shankar Acharya took oath with new executive committee

विभाग के केडर रिव्यू करने और जनसंपर्क दिवस आयोजित करने की रखी मांग

जयपुर। जनसंपर्क अधिकारियों के संगठन पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जयपुर के सूचना केंद्र में आयोजित हुआ।

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के उप निदेशक डॉ.हरिशंकर आचार्य ने प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ ली। वहीं कुमार अजय ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र मीणा ने उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय), चंद्रशेखर पारीक ने उपाध्यक्ष (मुख्यालय), हरि शंकर शर्मा ने कोषाध्यक्ष, अभय सिंह भाटी ने महासचिव, मोहित जैन ने सचिव और अंजलिका पवार ने संयुक्त सचिव पद की शपथ की।

Public Relations Services Organization Prasar President Dr Hari Shankar Acharya took oath with new executive committee

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना और जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अरविंद सारस्वत थे। कार्यक्रम में विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा और संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

जनसम्पर्क सेवाओं के संगठन ‘प्रसार’ की नई कार्यकारिणी शपथग्रहण समारोह

शपथ पश्चात प्रसार अध्यक्ष डॉ.हरिशंकर आचार्य ने कहा कि प्रसार द्वारा विभाग की प्रत्येक जायज आवश्यकता को उच्च स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने विभाग के केडर रिव्यू करने और जनसंपर्क दिवस (21 अप्रैल) को प्रदेश भर में आयोजन के लिए सरकारी स्तर पर आदेश जारी करवाने की बात कही।

मुख्य अतिथि श्री सारस्वत ने कहा कि प्रसार की प्रत्येक वाजिब मांग पर विचार करते हुए इसे उच्च स्तर तक रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के बदलते दौर में विभाग का महत्व लगातार बढ़ रहा है।

प्रसार के अध्यक्ष उप निदेशक डॉ.हरिशंकर आचार्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

डॉ. कमलेश शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क सेवा के प्रतिनिधि सदैव सकारात्मकता के साथ सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटा रहता है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा है।

संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष ने कहा कि जनसंपर्क का कार्य विश्व के दस सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यों में पांचवें नंबर पर है। इस क्षेत्र में काम करना प्रत्येक जनसंपर्क कर्मी के लिए गर्व का विषय है।

इससे पहले प्रसार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार अजय ने स्वागत उद्बोधन दिया। निर्वाचन अधिकारी आलोक आनंद ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया। सचिव मोहित जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर पारीक ने किया।

जनसम्पर्क सेवाओं के संगठन ‘प्रसार’ की नई कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथि।

लीलाधर दोचानिया का किया सम्मान

इस अवसर पर प्रसार द्वारा विभाग के उपनिदेशक लीलाधर दोचानिया का उत्कृष्ट जनसंपर्क सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क सेवाओं के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version