PMEGP Loan Scheme : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग स्थापित करने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित

PMEGP Loan Scheme : PM Employment Generation Programme Scheme form online apply PMEGP Loan

PMEGP, pmegp login, pmegp portal, pmegp e portal, pmegp bank login, pmegp loan, pmegp scheme , PMEGP Loan Scheme 2021, PM Employment Generation Programme Scheme, pmegp loan details, pmegp loan scheme, pmegp loan bank list 2020, pmegp loan interest rate, pmegp loan apply, pmegp loan process, pmegp loan sbi, pmegp loan eligibility, pmegp loan online application, how to apply pmegp loan

PMEGP Loan Scheme : PM Employment Generation Programme Scheme form online apply PMEGP Loan

PMEGP Loan Scheme : जयपुर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PM Employment Generation Programme ) में अब उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदक (PMEGP Loan Online Apply) ऑन लाईन आवेदन की सकेंगे। इसके लिए उन्हे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय नोडल अभिकरण खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में (PMEGP Loan Scheme) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित है।

इस योजना में राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIB) भी क्रियान्वयन ऎजेन्सी के रूप में अधिकृत है।

PMEGP Loan Scheme : 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपए तक ऋण दिये जाने का प्रावधान

योजनानुसार विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपए तक (PMEGP Loan) ऋण दिये जाने का प्रावधान है। विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये व सेवा क्षेत्र के लिए 5 लाख रूपये से अधिक की परियोजना के लिए लाभार्थी का कम से कम 8 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

PMEGP Loan Scheme योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 25 प्रतिशत एवं विशेष श्रेणी (अ.जा. एवं अ.ज.जा., अपिव एवं अल्प संख्यक, महिला एवं पूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग एवं सीमावर्ती क्षेत्र) के लाभार्थी को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी) दिये जाने का प्रावधान है।

PMEGP Loan Scheme online Process : आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाईन

वर्तमान में इस योजना (PMEGP Loan )  में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑन लाईन कर दी गई है एवं इस योजना में उद्योग स्थापित करने हेतु पात्र इच्छुक नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार/शिल्पकार तकनीकी दक्ष व प्रथम पीढी के उद्यमी अपना आवेदन स्थानीय नजदीकी (PMEGP Loan Application apply in e-Mitra) ई-मित्र द्वारा वेबसाईट www.kvic.org.in पर KVIB ऎजेन्सी का चयन कर PMEGP ONLINE पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित अपलोड कर सकते है।

PMEGP Loan Scheme 2021 Docoment : ये दस्तावेज करने होंगे सब्मिट

आवेदन के साथ फोटो,

आधार कार्ड,

आबादी प्रमाण पत्र,

जाति प्रमाण पत्र,

परियोजना रिपोर्ट,

विशिष्ठ श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो),

शिक्षा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )

ये सभी दस्तावेज इसमें आवेदक को सब्मिट करने होंगे।

More News : PMEGP, pmegp login, pmegp portal, pmegp e portal, pmegp bank login, pmegp loan, pmegp scheme ,PMEGP Loan Scheme 2021,

PM Employment Generation Programme Scheme, pmegp loan details, pmegp loan scheme, pmegp loan bank list 2020, pmegp loan interest rate, pmegp loan apply, pmegp loan process, pmegp loan sbi, pmegp loan eligibility, pmegp loan online application, how to apply pmegp loan

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version