जयपुर में शिव महापुराण अब 7 मई तक जारी रहेगी : पंडित प्रदीप मिश्रा

Pandit Pradeep Mishra says Shiv Mahapuran Katha will be continue in Jaipur

Pandit Pradeep Mishra , पंडित प्रदीप मिश्रा, Shiv Mahapuran Katha, जयपुर में शिव महापुराण, Shiv Mahapuran Katha in Jaipur, Shiv Mahapuran Katha Katha Live,

Pandit Pradeep Mishra says Shiv Mahapuran Katha will be continue in Jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में अब पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री ईसर-गौरा शिव महापुराण कथा 1 मई से चल रही कथा 7 मई 2025 तक जारी रहेगी। इसकी जानकारी पंडित प्रदीप मिश्रा और हवामहल से विधाक बालमुकुंदचार्य ने दी है।

जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी,कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के बीच वार्ता हुई। इस वार्ता में कथा सुनने के लिए आने वाले सभी श्रद्वालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने और ​पंडाल बढ़ाने सहमति बनी। सभी श्रृद्वालुओं को धूप से बचाने के ​लिए चारों तरफ टैंट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कथा में आने वाले सभी भक्तों से 2—3 घंटे पहले पहुंचने की अपील की गई है।

भक्तों में खुशी की लहर

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री ईसर-गौरा शिव महापुराण कथा 7 मई 2025 तक जारी रहने की घोषणा के साथ ही सभी भक्तों में खुशी की लहर है। हजारों की संख्या में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आए भक्तों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।

गौरतलब है कि जयपुर के विद्याधर नगर में 1 मई 2025 से शुरु हुई श्री ईसर-गौरा शिव महापुराण कथा 7 मई 2025 तक होनी थी, जिसे जिला प्रशासन ने अव्यवस्थाओं के चलते कथा को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के बीच में ही समापन की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद आयोजकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई।

Exit mobile version