सेना में नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Nursing Assistant post online application for Indian army recruitment

Army Recruitment Rally 2022, Army Jobs, Jobs in Army, Nursing Assistant, Nursing Assistant Veterinary, Soldier, Indian army recruitment, nursing assistant jobs in army in india, nursing assistant jobs,

Nursing Assistant post online application for Indian army recruitment

जयपुर। सेना (Indian Army) में सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक वेटरनरी) ( Nursing Assistant/Nursing Assistant Veterinary) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। सेना में इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 रखी गई है।

 Nursing Assistant Jobs : सेना में सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहायक/ नर्सिंग सहायक वेटरनरी) के लिए ऑनलाइन आवेदन

मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर (राजस्थान) के तत्वाधान में भर्ती (Jobs) कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर द्वारा राजस्थान के सभी जिलों से सेना में सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहायक/ नर्सिंग सहायक वेटरनरी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें : Agniveer Recruitment 2022 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

Indian Army Jobs : सेना में भर्ती के लिए सलाह

सेना की और से सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है की वे www.joinindianarmy.nic.in पर वेवसाइट पर लॉग दृ इन कर के अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें।

यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

जिससे अभ्यर्थी को पता चल सकेगा कि उसका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है और आपके विरुद्ध कोई सत्यापन लंबित नहीं है। अन्यथा आपका आवेदन अंतिम समय में खारिज हो सकता है। मापदंड और योग्यता के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर प्रकाशित अधिसूचना देखी जा सकती है।

    Tags : Nursing Assistant, Nursing Assistant Veterinary, Indian Army, 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version