रेलवे में नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते बीकानेर- साईनगर शिर्डी सहित आधा दर्जन ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें पूरी डिटेल

non interlocking work change Indian Railway trains route and time know full details

Indian Railway, Indian Railway trains, Indian Railway trains route,

non interlocking work change Indian Railway trains route and time know full details

जयपुर। मध्य रेलवे के भुसावल मण्डल पर अकोला-रतलाम रेलखण्ड के मध्य स्थित खंडवा यार्ड में आमान परिवर्तित कार्य के कारण नॉन इण्टलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। जिसमें गाडी संख्या 04715, बीकानेर- साईनगर शिर्डी रेलसेवा 13.07.24 व 20.07.24 को रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी-बीकानेर रेलसेवा 14.07.24 व 21.07.24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो 08.07.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 02 घंटे 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

गाडी संख्या 12720, हैदरबाद-जयपुर रेलसेवा जो 10.07.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 02 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदरबाद रेलसेवा जो 10.07.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।

गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदरबाद रेलसेवा जो 12.07.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदरबाद रेलसेवा 16.07.24 को हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम-वडोदरा-सूरत-जलगांव होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा 20.07.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जलगांव-सूरत-वडोदरा-रतलाम होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा 22.07.24 को नान्देड से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पूर्णा-अकोला-वडनेरा जं.-इटारसी-नरखेड होकर संचालित होगी।

Tags : Indian Railway

Exit mobile version