अब इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी कराएगा निमावत ग्रुप

Nimawat Group of Education will provide engineering-medical preparation

Nimawat Group, Nimawat Group of Education, engineering, medical, Education,

Nimawat Group of Education will provide engineering-medical preparation

जयपुर। निमावत ग्रुप ऑफ एज्युकेशन, 26 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय और भरोसेमंद नाम जो लगतार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में लगा हुआ। इन 26 वर्षों में स्कूली शिक्षा के माध्यम से लाखों छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया और सार्थक, सक्षम जीवन जीने के लिए सफल बनाया।

इसी कड़ी में निमावत ग्रुप अपने निमावत पब्लिक स्कूल, फतेहपुर की आपार सफलता के बाद अब फतेहपुर में ही ’निमावत कैरियर एकेडमी’ (एनसीए) की शुरुआत करने जा रहा है। निमावत कैरियर एकेडमी अब डॉक्टरों, इंजीनियरों व राष्ट्रनायकों की अगली पीढ़ी तैयार करने को समर्पित है।

फतेहपुर की एनसीए में अब सीकर और कोटा की टॉप फैकल्टी होगी जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करवाएगी । अब बच्चों को निमावत के कैम्पस में ही ये सभी कोचिंग मिलेगी। जिसमें नीट(यूजी), जेईई(मैन), जेईई(एडवांस), ओलंपियाड, 9जी, 10जी प्री-फाउंडेशन (इंग्लिश मीडियम), 11जी, 12जी फाउंडेशन (इंग्लिश, हिंदी मीडियम) की तैयारी करवाई जाएगी। तो अब 10वीं के बाद सीकर या कोटा जाने की जरूरत नहीं।

निमावत पब्लिक स्कूल, फतेहपुर में निमावत कैरियर एकेडमी की लॉन्चिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, पेरेंट्स, अनुभवी फैकेल्टी व शिक्षा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूल में प्रेस वार्ता भी की गई जिसमें निमावत ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन व निमावत कैरियर एकेडमी के चेयरमैन, डायरेक्टर व स्टाफ के सदस्य मीडिया से रूबरू हुए।

CEO संगीता निमावत ने कहा निमावत कैरियर एकेडमी का उद्देश्य सीकर और कोटा के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की मदद से मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराना है। आज के आधुनिक दौर में बच्चे कई जगह कोचिंग लेने जाते है पर उन्हें एक गुणवत्तापूर्ण माहौल नहीं मिल पाता। उन्हें खाने, खेलने और दिमाग को फ्रेश रखने की पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती जिससे बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और इसका सीधा असर उनकी एग्जाम की तैयारी पर पड़ता है। निमावत कैरियर एकेडमी का पूरा प्रयास क्वॉलिटी एजुकेशन के साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता का भी ख्याल रखना रहेगा ताकि वो अपनी पढ़ाई में पूरा मन लगा सके।

संस्था के निदेशक नौशाद खान ने कहा- फतेहपुर जैसे शहर से शुरू होकर हमारी 360 डिग्री केयरिंग का फार्मूला हम अन्य बड़े शहरो में भी अगले कुछ सालों में लेकर आएंगे। हमारा मूल उद्देश्य जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें कम्पटीशन बहुत टफ होता है। उसमे कोटा और सीकर के क्वॉलिटी फैकल्टी पूल के साथ पढ़ाई करवाना, विद्यार्थियों के खान-पान से लेकर उनके लिए पर्सनल केयरिंग की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाना जैसे- रेगुलर योग सेशन, खेलकूद और अन्य माइंड रिफ्रेशिंग एक्टिविटीज, ताकि जब पढ़ाई का समय आए तो बच्चा तनाव में ना रहे। हमारा उद्देश्य है टीचिंग विथ पर्सनल केयरिंग विथ बेस्ट रिजल्ट्स।

निमावत पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल बीना सिंह शेखावत ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा जैसे निमावत स्कूल के विद्यार्थी पिछले 26 सालों से अलग-अलग क्षेत्र में हमारा और देश का नाम रोशन कर रहे हैं वैसे ही हम हमारी इस विरासत को निमावत कैरियर एकेडमी के साथ और नए मुकाम पर लेकर जाएंगे और देश को भावी डॉक्टर्स और इंजीनियर्स देने में अपना विशेष योगदान देंगे।

समारोह में निमावत ग्रुप की ओर से डॉ. नरोत्तम स्वामी, सुशील शर्मा व महेश यादव ने बताया कि निमावत करियर एकेडमी का रेजिडेंशियल प्रोग्राम छात्रों को एक पूर्ण एकीकृत प्रणाली प्रदान करेगा, जिसमें आधुनिक शिक्षण सुविधाएं, स्वास्थ्यवर्धक भोजन और आवास, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां, एकाग्रता बढ़ाने वाली गतिविधियाँ सम्मिलित हैं।

 

 

 

Exit mobile version