BSc Nursing Admission : बीएससी नर्सिंग में नीट से नही होगा प्रवेश

Neet not required in BSc Nursing Admission

B.Sc Nursing Admission , B.Sc Nursing, B.Sc Nursing course, B.Sc Nursing fees, B.Sc Nursing exam, B.Sc Nursing result, B.Sc Nursing college,

Neet not required in B.Sc Nursing Admission

BSc Nursing Admission : जयपुर। आईएनसी, नई दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2020-21 में प्रवेश नीट 2021 (NEET 2021) से नही होगा। इस बार बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing Admission ) के लिए आरयूएचएस सितंबर 2021 में 7515 सीटों पर 161 संस्थानों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया को शुरु करेगा।

राज्य के 9 सरकारी महाविद्यालयों में 725 बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing Admission ) की सीटों पर प्रवेश होगा। केंद्र सरकार ने नीट से बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing Admission in Rajasthan) में प्रवेश लेने का फैसला किया था। जिसके बाद एनटीए ने बीएससी नर्सिंग सहित मेडिकल कोर्सेज (यूजी) के लिए आवेदन मांगे थे। जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। इसमें अधिकतर विद्यार्थी प्रवेश करने से वंचित रह गए थे।

सहायक रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत ने बताया कि इस बार वर्ष 2021-21 में बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing Admission ) के लिए प्रवेश नही होगा। आगामी सिंतबर 2021 में बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing Admission 2021) के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version