रूफ टॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए डिस्कॉम्स और टाटा पावर रिन्यूबल के बीच एमओ

MOU between Discoms and Tata Power Renewable to promote rooftop solar

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana , Tata Power Renewable Energy Limited, rooftop solar , Tata Power Renewable,

MOU between Discoms and Tata Power Renewable to promote rooftop solar

पीएम सूर्यघर में रजिस्ट्रेशन को इंस्टॉलेशन में बदलें -अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा

जयपुर। पीएम सूर्य घर नि:शुल्क बिजली योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों एवं टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के बीच शुक्रवार को विद्युत भवन में एमओयू किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) आलोक की मौजूदगी में विद्युत कम्पनियों की ओर से चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा तथा टाटा पावर रिन्यूबल की तरफ से सीईओ एवं एमडी दीपेश नन्दा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक ने कहा कि प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। टाटा पावर के साथ इस साझेदारी से डिस्कॉम्स को इन रजिस्ट्रेशन को इंस्टालेशन में बदलने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आमजन को सौर ऊर्जा से जोड़कर बिजली खर्च से उन्हें मुक्ति दिलाना है।

टाटा पावर रिन्यूबल के सीईओ एवं एमडी नन्दा ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना देश में आमजन को ऊर्जा दाता बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। कंपनी प्रदेश में फैले अपने नेटवर्क के माध्यम से इस योजना में लोगों की भागीदारी बढ़ाने में सहायता करेगी।

उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना रूफ टॉप सोलर के माध्यम से सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल है। इसके अन्तर्गत राज्य में अब तक एक वर्ष से भी कम समय में 26 हजार से अधिक घरों में रूफ टॉप सोलर लगाए जा चुके हैं। एमओयू के माध्यम से टाटा पावर रिन्यूबल वेंडर्स की ट्रेनिंग, जागरूकता प्रसार की गतिविधियों आदि के जरिए रूफ टॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए डिस्कॉम्स को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।

इस अवसर पर प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी, अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा सहित टाटा पावर रिन्यूबल के अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version