अहमदाबाद में 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों का साबरमती स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार, देखें ट्रेनों की लिस्ट

More than a dozen trains in Ahmedabad have extended their halt period at Sabarmati station, see the list of trains

Sabarmati station, Sabarmati Railway station, Sabarmati BG Railway station, Indian Railways, Ahmedabad Railway News,

More than a dozen trains in Ahmedabad have extended their halt period at Sabarmati station, see the list of trains

जयपुर । अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल ​भूमि विकास प्राधिकरण से संबधित कार्य चल रहा है। जिसके चलते अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि जयपुरउत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों को अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है। जिसकी सूची निम्न प्रकार से है :—

1 गाडी संख्या 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 03.00 बजे आगमन व 03.10 बजे प्रस्थान करेगी।
2 गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 05.20 बजे आगमन व 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।
3 गाडी संख्या 20496, हडपसर- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक हडपसर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.20 बजे आगमन व 07.30 बजे प्रस्थान करेगी।
4 गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 21.09.25 तक चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 00.01 बजे आगमन व 00.10 बजे प्रस्थान करेगी।
5 गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।
6 गाडी संख्या 22664, जोधपुर-चेन्नै एशंबूर एक्सप्रेस ट्रेन 16.09.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।
7 गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 23.09.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।
8 गाडी संख्या 12998, बाडमेर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 18.09.25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।
9 गाडी संख्या 22724, श्रीगंगानगर-नान्देड एक्सप्रेस ट्रेन 20.09.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।
10 गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 20. 49 बजे आगमन व 20.59 बजे प्रस्थान करेगी।
11 गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 21.50 बजे आगमन व 22.00 बजे प्रस्थान करेगी।
12 गाडी संख्या 22966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 20.09.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 02.10 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।

13 गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 02.10 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।
14 गाडी संख्या 22992, भगत की कोठी-वलवाड एक्सप्रेस ट्रेन 27.09.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 02.10 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।
15 गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन 19.09.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 04.47 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान करेगी।
16 गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 18.09.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर 05.25 बजे आगमन व 05.35 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version