स्पोर्ट्स टाइगर एप्प लांच के 10 दिनों में ही हुआ 2.5 लाख से अधिक बार डाउनलोड

Mobile App Sports Tiger app launch how to download

जयपुर। भारत के लीडिंग फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्मों में से एक, मायटीम11 के स्वामित्व वाले मल्टी-स्पोर्ट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्स टाइगर (Mobile App/Sports Tiger) ने अपने लांच के शुरूआती 10 दिनों की बेहद शानदार शुरुआत की। इस ऐप्लिकेशन को इसके लॉन्चिंग के समय से अभी तक 250000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इस ऐप्लिकेशन को खेल जगत की लेटेस्ट ख़बरों से अपडेट रखने के साथ स्पोर्ट्स लवर्स के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन, बनाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। स्पोर्ट्स टाइगर ऐप में आप महज 60 शब्दों में खेल समाचार, लाइव मैच स्ट्रीमिंग, इंटरैक्टिव स्कोरकार्ड और ढेर सारे लाजवाब वीडियोज का लुफ्त उठा सकते हैं। एप्लिकेशन में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसी कई तरह की स्पोर्ट्स कैटेगरीज शामिल हैं, जो यूजर्स को स्पोर्ट्स फैन बनाने के लिए काफी है।

मायटीम11 और स्पोर्ट्सटाइगर के को-फाउंडर विनित गोदारा ने इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा, जब हमने एप्लिकेशन लॉन्च किया था तो हमें विश्वास था कि यह कई लोगों को अपनी और आकर्षित करने वाला है, लेकिन महज 10 दिनों के भीतर हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है, वह बहुत अधिक है। यह हमें विश्वास दिलाता है कि आने वाले समय में इससे कई लोगों को इस दिशा में बढ़ने का मार्गदर्शन मिलेगा।

मौजूद समय में इस एप्लिकेशन के पास पाकिस्तान सुपर लीग के लिए इंडिया लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार भी मौजूद हैं।

यूजर्स इस एप्लिकेशन को ऐप स्टोर (iOS) और प्ले स्टोर (Android) से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Sports Tiger App डाउनलोड लिंक

प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sportstiger

Apple iOS

डाउनलोड लिंक: https://apps.apple.com/in/app/sportstiger-live-streaming- app/id1499097853

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version