राजस्थान में अब मनरेगा मेट की मजदूरी होगी 255 रूपए प्रतिदिन

MNREGA Mate wages increase 255 Rupees per day in Rajasthan

MNREGA,Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, NREGA, MNREGA Per day ,

MNREGA Mate wages increase 255 Rupees per day in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में ( MNREGA ) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राजस्थान में नियोजित मेट की (Wages) प्रति दिवस मजदूरी 255 रुपए प्रतिदिन होगी। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राजस्थान में नियोजित मेटों को अब प्रति दिवस 255 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री

श्री गहलोत की मंजूरी से वर्ष 2023-24 हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर 240 रूपए प्रति दिवस से बढ़ाकर 255 रूपए प्रति दिवस की गई है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा में केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए प्रतिवर्ष अर्द्धकुशल श्रमिक की मजदूरी दर अधिसूचित की जाती है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : MNREGA,

Exit mobile version