जयपुर में माथुर सभा ने धूमधाम से मनाया सिंजारा और तीज पर्व

Mathur Sabha celebrated Sinjara and Teej festival in Jaipur

Mathur Sabha celebrated Sinjara and Teej festival in Jaipur

Sinjara, Teej festival, Sinjara in Rajasthan, Sinjara and Teej festival in Jaipur,

जयपुर। हरियाली तीज और सिंजारा के पारंपरिक त्योहार को खास अंदाज़ में मनाने के लिए माथुर सभा,जयपुर की महिला विंग ने रविवार को एम.आई. रोड स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में शामिल होकर त्योहार की रौनक को और बढ़ा दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभा की अध्यक्ष,डॉ.दीपा माथुर और सांस्कृतिक सचिव मधु माथुर द्वारा सभी महिलाओं को गजरा भेंट कर स्वागत से हुई। मंच संचालन और आयोजन की जिम्मेदारी ऋतु माथुर और रेणु माथुर ने निभाई। महिलाओं ने तीज से जुड़े पारंपरिक गीतों और नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल पूरी तरह से सावन के रंग में रंग गया। खास आकर्षण रहा “तीज थीम पर हाउजी”,जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण पर भी चर्चा हुई और तय किया गया कि आने वाले दिनों में वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि तीज का पर्व सिर्फ उत्सव नहीं, एक सामाजिक संदेश भी बन सके। महिलाओं ने झूलों की सवारी का आनंद लिया, पारंपरिक घेवर और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा।

कार्येक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को सभा अध्यक्ष द्वारा पुरस्क़ृत किया गया। कार्यक्रम का समापन सभा की सांस्कृतिक सचिव द्वारा आभार प्रकट करते हुए हुआ।

Exit mobile version