नवरात्री में डोंगरगढ स्टेशन पर इन ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव 

Many trains will have temporary halt at Maa Bamleshwari Temple Dongargarh station during Navratri

Maa Bamleshwari Temple, Dongargarh station, Navratri , Navratra,

Many trains will have temporary halt at Maa Bamleshwari Temple Dongargarh station during Navratri

जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्री मेले के अवसर पर मॉ बम्लेश्वरी मन्दिर में होने वाली अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 22.09.25 से 01.10.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22.09.25 से 01.10.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.34 बजे आगमन एवं 05.36 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 22.09.25 से 01.10.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 22.09.25 से 01.10.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.34 बजे आगमन एवं 05.36 बजे प्रस्थान करेगी।
Exit mobile version