जयपुर में मणिपाल अस्पताल ने जीता जेएचडब्ल्यू ‘कॉरपोरेट बॉक्स लीग’ का ख़िताब

Manipal Hospital in Jaipur, JHW Corporate Box League, Corporate Box League,

Manipal Hospital in Jaipur wins JHW Corporate Box League title

जेएचडब्ल्यू ‘कॉरपोरेट बॉक्स क्रिकेट लीग’ में हुए 2 दिनों में 15 रोमांचक मुकाबले

जयपुर। जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्ल्यू) द्वारा टोंक रोड स्थित स्वेट जोन स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित दो दिवसीय ‘कॉरपोरेट बॉक्स क्रिकेट लीग’ का समापन एक रोमांचक फाइनल के साथ हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉरपोरेट ब्रांडों को एक साथ लाना और खेल भावना, टीम वर्क और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक रोमांचक मंच प्रदान करना था। जेएचडब्ल्यू ने इस अनूठी पहल के माध्यम से इस खेल प्रतियोगिता को एक अलग आयाम दिया है।

इस अवसर पर जेएचडब्ल्यू के संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह नाथावत ने ट्रॉफी जीतने पर मणिपाल अस्पताल को बधाई दी और उपविजेता टीम आवास फाइनेंस को फाइनल तक पहुंचने के लिए हौसला अफजाई की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नामदेव फाइनेंस के सेल्स हेड, मिहिर वैष्णव और इवन हेल्थ केयर के सेल्स हेड, रोहन इंदुलकर शामिल थे।

उन्होंने आगे कहा, “लीग हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है। लीग सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है, बल्कि रिश्तों को बनाने, फिटनेस को प्रोत्साहित करने और टीमों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के बारे में भी है।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच, अनिल चौधरी रहे जिन्होंने 34 गेंदों पर 58 रन बनाए और 3 ओवर में 1 मेडन और सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट चटकाय। मैन ऑफ द सीरीज राहुल रहे जिन्होंने 4 मैचों में 209 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए; बेस्ट बॉलर नितेश तिवारी रहे जिन्होंने फाइनल में 3 ओवर में 3 विकेट लिए; बेस्ट बैट्समैन अविनाश राणा रहे जिन्होंने 3 मैचों में 184 रन बनाए।

जेएचडब्ल्यू के सह-संस्थापक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, “कॉरपोरेट बॉक्स लीग में 12 कॉर्पोरेट ब्रांडों ने भाग लिया। जिसमें नारायण हेल्थ मणिपाल अस्पताल, शाल्बी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, सूर्या अस्पताल, आवास फाइनेंस, नामदेव फाइनेंस, बिग एफएम, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, टाटा हेल्थ इंश्योरेंस और इवन हेल्थकेयर शामिल है। इन टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया था। लीग मैच के बाद सभी ग्रुप्स की टॉप टीमों के बीच सैमीफाइनल मुकाबला हुआ और फाइनल मैच मणिपाल अस्पताल वेर्सिस आवास फाइनेंस में खेला गया जिसे मणिपाल ने 3 रन से जीत कर ख़िताब अपने नाम किया।

पहल के समर्थक आरके व्यास ने बताया कि आवास फाइनेंस से रिंकू अग्रवाल, इवन हेल्थ केयर से रोहन इंदुलकर, केयर हेल्थ इंश्योरेंस से राहुल पचोरी, टाटा हेल्थ इंश्योरेंस से विशाल शर्मा, नारायणा हेल्थ से बलविंदर वालिया, फोर्टिस हेल्थ केयर से मंजीत ग्रोवर, मणिपाल हॉस्पिटल से दरमानी, शेल्बी हॉस्पिटल से विशाल शर्मा और सूर्या हॉस्पिटल से आनंद बिहारी मौजूद थे।

Exit mobile version