Maha Kumbh 2025 : राजस्थान से महाकुंभ मेले में 18 स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचे 1 लाख श्रद्वालु

Maha Kumbh 2025 : One Lakh devotees reached Prayagraj from Rajasthan in 18 special trains for Maha Kumbh Mela

Maha Kumbh Mela, Maha Kumbh 2025,Indian Special Trains, Prayagraj Special Trains,

Maha Kumbh 2025 : One Lakh devotees reached Prayagraj from Rajasthan in 18 special trains for Maha Kumbh Mela

जयपुर। राजस्थान से महाकुंभ मेले में प्रयागराज के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई गई 18 स्पेशल ट्रेनों से 1 लाख यात्री पहुचे। रेलवे ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन ट्रेनों को जयपुर, अजमेर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाडमेर और बीकानेर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।

महाकुंभ के लिए 13 जनवरी को प्रथम स्नान से लेकर 26 फरवरी तक चली स्पेशल ट्रेने

भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 में श्रृद्वालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए गए। रेलवे के बेहतर प्रबंधन और विशेष व्यवस्थाओं के फलस्वरूप महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को सुगम रेल परिवहन के साथ-साथ बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान की गई। 13 जनवरी को प्रथम स्नान से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ में भारतीय रेलवे द्वारा बडी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लाखों यात्रियां ने विभिन्न स्थानों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच कर आस्था के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनों के 27 ट्रिप का संचालन

महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्वालुओं के लिउ उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनों के 27 ट्रिप का संचालन किया गया जिसमें लगभग 1 लाख यात्री लाभान्वित हुए। यह स्पेशल रेलसेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों जैसे उदयपुर सिटी, बाडमेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर से संचालित की गई।

स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ स्टेषनों पर आने वाले यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री, व्हील चेयर, सहायता बूथ, उद्घोषणा प्रणाली, टिकट काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा बूथ व क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही स्टेशनों पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी तैनात किए गए जिससे स्टेशनां पर अधिकाधिक यात्री भार के उपरांत भी व्यवस्थाएं बेहतर बनी रही।

Maha Kumbh 2025 : One Lakh devotees reached Prayagraj from Rajasthan in 18 special trains for Maha Kumbh Mela

महाकुंभ के लिए इन शहरों से चली स्पेशल ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे पर बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा (4 ट्रिप), उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी (1 ट्रिप), श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर (2 ट्रिप), अजमेर-धनबाद-अजमेर (1 ट्रिप), भगत की कोठी-पाटलिपुत्र-भगत की कोठी (1 ट्रिप), भगत की कोठी-पाटलिपुत्र-भगत की कोठी (1 ट्रिप), बीकानेर-पाटलिपुत्र-बीकानेर (2 ट्रिप) एवं श्रीगंगानगर-कोलकाता-श्रीगंगानगर (2 ट्रिप) का संचालन किया गया।

जिसमें 1 लाख यात्री महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे। रेलवे द्वारा लगातार समीक्षा कर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया और विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग कर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों को सुविधा व जानकारी के लिए महाकुंभ 2025 बुकलेट का वितरण भी स्पेशल ट्रेनों में किया गया।

प्रयागराज शहर में रेल परिवहन के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। प्रयागराज शहर में स्थित प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिक्की, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की गई जिनमें स्टेशनों पर 7 नए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया तथा 9 स्टेशनों पर 48 प्लेटफार्म की सुविधा श्रद्वालुओं के लिए उपलब्ध करवाई गई।

रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले में यात्री सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों पर 4000 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के कार्य किए गए तथा सूबेदारगंज स्टेशन को टर्मिनल स्टेषन के रूप में विकसित किया गया जिससे इस स्टेशन से ट्रेनों को आरम्भ व टर्मिनेट करने की सुविधा उपलब्ध हुई।

रेलवे द्वारा महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं और बडी संख्या में स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मॉनिटरिंग उच्च स्तर पर की गई तथा रेलवे के प्रयासों की विभिन्न स्तरों पर सराहना की गई। रेलवे ने महाकुंभ के इतने बडे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर इसे सफल बनाने में अहम योगदान प्रदान किया।

Exit mobile version