प्रदेश में बढ़ते दलित अत्याचारों के विरोध में लोजपा चलाएगी जनजागृति अभियान : गुढ़ा

LJP will run public awareness campaign against the increasing atrocities of Dalits in the state: Gudha

LJP Rajasthan, awareness campaign, public awareness, atrocities,

जयपुर । लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा ने कहा कि हमारी पार्टी के मुख्य दिग्दर्शक स्व. रामविलास पासवान का सपना था कि सत्ता की कमान जब तक दलित , अल्पसंख्यक , गरीब और मजदूर के हाथ में नहीं आएगी तब तक देया का भला नहींहो सकता । लोजपा के इन सिद्धांतों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में पार्टी जिलास्तर और तहसील स्तर पर मजबूत संगठनात्मक तंत्र तैयार करेगी ।

गुढ़ा ने यह बात बुधवार को जयपुर में लोजपा के चिंतन शिविर में कही उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहें है । युवाओं में बेरोजगारी के चलते हताशा है । हाल ही में आरपीएससी में आरएएस के इंटरव्यू में हुए भ्रष्टाचार को शर्मनाक और गरीब व बिना रसूखात वाले मेधावी युवाओं के सपनों पर वज्रपात बताते हुए कहा कि इस भर्ती को रद्द किया जाए आरपीएससी को भंग किया जाए और भर्ती की प्रक्रिया न्यायिक सेवा के अधिकारियों की देख रेख में हो ।

कांग्रेस में चल रहे अंदरुनी खींचतान पर तंज कसते हुए कहा कि वहां हर कोई मंत्री बनने के लिए लालयित है। गरीब आम-आवाम की बात करने को कोई तैयार नहीं आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा गरीब, नौजवान, मजदूर और वंचित वर्ग की आवाज को मजबूत करने के लिए सक्रिय रुप से लोगों को जागरुक कर चुनाव में उतरेगी ।

सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष्अजय चौधरी ने की समारोह में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह में नएपदाधिकारियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।

समारोह में आर्थिक समानता मंच के सज्जन सिंह राठौड़,सह संयोजक ओम मीना, अम्बेडकर मंच के अध्यक्ष मेहताराम कला , टांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष महेंन्द्र सिंह चारण, युवा नेता पुष्पेन्द्र सिंह , जगदीया सिंह, छात्र नेता दीपक नटवाडिया,लोजपा की कोर कमेटी के सदस्य ओमप्रकाया, कृष्ण सिंह भोजगढ़,सुभाष बराला,आरिफ खान,नरसिंह नाथ,महेन्द्र तिवारी, अर्जन शोकिया, सुनील सितौलिया, और और मुकेश शर्मा ने विचार व्यक्त किए ।

 

More News : LJP Rajasthan, awareness campaign, public awareness, atrocities,

Exit mobile version