राजस्थान की जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राजेंद्र निकुम्भ बने आयुष मंत्रालय के इंटरनेशनल योगा ईव्हॅल्युटर

झुंझुनू। इच्छाशक्ति जब बलवती हो तो कीर्तिमान पुरुषार्थ को स्वयं गले लगाता है, और ऐसा ही चरितार्थ किया जेजेटी विश्वविद्यालय(JJT University) के प्राध्यापक योगराज ( Dr. Rajendra Nikumbh) डॉ. राजेंद्र निकुंभ ने। केंद्र सरकार के योग विभाग, (AYUSH Ministry) आयुष मंत्रालय की ओर से, धुले के सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक और जेजेटी विश्वविद्यालय के योग प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र निकुंभ को अंतर्राष्ट्रीय योग पेशेवर प्रमाणपत्र स्तर दो से स्तर तीन यानी योग प्रशिक्षक और ईव्हॅल्युटर के रुप में पद्दोन्नत किया गया है। पूरे भारत के अठारह लोग ही हैं जिन्होंने निगरानी परीक्षा पास की है। इसलिए उन्हे अंर्तरराष्ट्रीय योग व्यवसायिक स्तर दो से स्तर तीन मे पदोन्नती दे दी गयी हैं।

इसके साथ ही, एशिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, आयुर्वेद और योग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा विगत दिनों भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की 159 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में भी डॉ. निकुंभ को प्रथम पुरस्कार मिला है। इस बीच, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्चुअल एजुकेशन तथा स्लोगन प्रतियोगिता में भी डॉ.निकुंभ प्रथम पुरस्कार के हकदार बने।

उल्लेखनीय है कि इन सभी प्रतियोगिताओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था और पूरे भारत के पांच हजार से अधिक लोग इनमें प्रतिभागी बने थे।

आयुष् विभाग, भारत सरकार के द्वारा योगा सर्टीफिकेशन बोर्ड की स्थापना की गयी है। इसे योगा प्रामाणिकरण बोर्ड द्वारा भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोफेशनल को प्रत्यायन अर्थात मान्यता तथा प्रमाणित करते हैं। डॉ. निकुंभ को इस प्रत्यायन तथा प्रमाणिकरण परीक्षा के लिये आयुष् विभाग द्वार परीक्षक के रुप मे भी नियुक्त किया गया हैं।

 जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला, प्रो-चेयरपर्सन डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला, प्रेसीडेंट डॉ. (कर्नल) नागराज मंथा, प्रो प्रेसीडेंट डॉ. (कोमोडोर) जवाहर जाँगीर, प्रो प्रेसीडेंट डॉ. अनुराग, सीईओ डॉ. चरनजीत कौर पाबला, योगऋषि स्वामी रामदेव, आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण, सांसद डॉ. सुभाष भामरे, विधायक डॉ. फारूक शेख, पतंजलि के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक जयदीप आर्य और योग और विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोगों ने डॉ. निकुंभ को उनके सम्मानित उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version