झुंझुनूं : चिड़ावा नगरपालिका का ईओ 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफतार

चिड़ावा/झुंझुनूं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर (ACB Team) की टीम ने दीवाली(Diwali) के अवसर पर पट्टा जारी करने की एवज में (Eo Of Municipality)नगर पालिका के ईओ को उनके आवास से एसीबी ने 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी से मिले परिवाद के अनुसार नगरपालिका के ईओ अनिल चौधरी के द्वारा 2 भूखंडों के 90-ए की कार्यवाही करके पट्टा जारी करने की एवज में 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा गई थी। जिसका सादा तीन लाख में तय हुआ। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद ट्रेप की कार्रवाई की गई।

अधिकारी के घर हुई कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के द्वारा नगर निगम के अधिकारी के घर पर सर्च आपरेशन चलाया गया।

अनिल चौधरी मूलतः झुंझुनूं नगर परिषद में एईएन के पद पर कार्यरत है। उसके पास चिड़ावा व सूरजगढ़ नगर पालिका ईओ (अधिशाषी अधिकारी) का अतिरिक्त कार्यभार है।

अधिकारी को ट्रैप करने के लिए डीजी एसीबी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में एसीबी के एडिश्नल एसपी पुष्पेंद्र सिंह व अन्य टीम को चिड़ावा भेजा गया।

टीम के अधिकारी आरोपी ईओ से पूछताछ कर रहे है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version